20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर प्राथमिकी दर्ज करें

झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला की बैठक शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय भवन चंदाली में हुई.

प्रतिनिधि, गुमला झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला की बैठक शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय भवन चंदाली में हुई. बैठक में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित गतिविधि की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि सिकछा कर भेंट गतिविधि अंतर्गत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों तथा अन्य कर्मियों को साप्ताहिक रूप से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा, ताकि शिक्षकों का मनोबल बढ़े व वे बेहतर तरीके से कार्य करें. जिसके तहत राजकीय मध्य विद्यालय अमलिया भरनो के शिक्षक जवाला प्रसाद गुप्ता, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाटी साहूटोली कामडारा की शिक्षिका बबीता साहू व राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरूडा बसिया के शिक्षक शशिकांत साहू को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा. वहीं समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय व नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करते हुए एक मई से कक्षा संचालित करने तथा नये शैक्षणिक वर्ष में बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक व स्कूल बैग का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने सभी अभियंताओं के कार्यों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही असैनिक निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर जनजातीय बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था से खिलवाड़ करने के आरोप में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की उदासीन कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीइओ व डीएसइ को कहा कि शिक्षा विभाग में क्लर्कियल तरीके से रूटीन कार्य की अपेक्षा नहीं की जा सकती. उपायुक्त ने जिला, प्रखंड व संकुल तथा विद्यालय स्तरों पर उत्कृष्टता के लिए नवाचारी कार्यों की आवश्यकता पर बल दिया तथा नियमित रूप से प्रेरणा व प्रोत्साहन संबंधी कार्य के लिए कार्य करते हुए आकर्षक वर्ग कक्ष, लर्निंग कार्नर, जनसहभागिता संबंधी कार्यों को करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी स्तरों कर सक्सेस स्टोरी देने की बात कही. उपायुक्त ने सभी सीआरसी को बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि सीआरपी-बीआरपी के माध्यम से विभिन्न विभागीय कार्य सहित नवाचारी कार्य लिये जाये. कल्याण विभाग सहित शिक्षा विभाग के सभी आवासीय विद्यालय में बच्चों के हेल्थ कार्ड का संधारण तथा मासिक रूप से स्वस्थ जांच सुनिश्चित करायी जाये. स्कूल रुआर नामांकन अभियान की समीक्षा में उपायुक्त ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे गैर सरकारी संस्थान के सहभागिता से विद्यालय से बाहर रह गये सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां, एडीपीओ, एपीओ, फील्ड मैनेजर, लेखा पदाधिकारी सहित सभी अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel