गुमला. गुमला जिले के काथलिक ईसाई समुदाय द्वारा ख्रीस्त राजा का पर्व 23 नवंबर को मनाया जायेगा. पर्व के मौके पर गुमला धर्मप्रांत के विभिन्न पल्लियों में काथलिक ईसाई समुदाय द्वारा प्रार्थना व भक्तिमय संगीत वातावरण में शोभायात्रा निकाली जायेगी और चर्चों में पवित्र मिस्सा पूजा की जायेगी. इस निमित्त जिला मुख्यालय गुमला में दोपहर 12 बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में सुसज्जित गाड़ी पर पवित्र संक्रामेत, विभिन्न टोलों की ताजिया/चरनी व पुष्पवर्षा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. शोभायात्रा में गुमला, टुकूटोली व सोसो पल्ली के हजारों ख्रीस्त विश्वासी शामिल होंगे. शोभायात्रा का शुभारंभ सिसई रोड स्थित संत पात्रिक महागिरजा मैदान से होगी और सिसई, रोड, टावर चौक, थाना चौक, पटेल चौक व मेन रोड होते हुए टावर चौक के रास्ते पुनः संत पात्रिक मैदान पहुंच कर खत्म होगा. मैदान में समारोही अनुष्ठान कार्यक्रम होगा, जहां मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का व सहायक अनुष्ठाता पुरोहितों द्वारा अनुष्ठान संपन्न कराया जायेगा. केंद्रीय काथलिक सभा के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. श्री एक्का ने शोभायात्रा में शामिल होने वाले विश्वासियों से अनुशासन के साथ कतारबद्ध होकर शोभायात्रा में शामिल होने एवं जिला प्रशासन व नगरवासियों से सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

