10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे मातरम देश की एकता व अखंडता का प्रतीक : प्राचार्य

एनसीसी कैडेट्स व छात्रों ने सामूहिक रूप से गाये वंदे मातरम गीत

गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में एनसीसी कैडेट्स समेत छात्रों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत गाया. 46 झारखंड बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने कहा कि यह गीत हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण व कर्तव्य की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि वंदे मातरम हमारे देश की एकता व अखंडता का प्रतीक है. एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने कहा कि 150 वर्षों के बाद भी वंदे मातरम का महत्व आज भी उतना ही है, जितना पहले था. यह गीत हमें देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले महान नेताओं की याद दिलाता है और हमें उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है. सीसीए इंचार्ज संजुक्ता खटुआ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है. संगीत शिक्षक कौशल किशोर महाराज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. 1800 से अधिक लोगों ने वंदे मातरम गीत सामूहिक रूप से गाये.

पीएइ कॉलेज में लगाया गया रक्तदान शिविर

चैनपुर. झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में एनएसएस इकाई द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार ने रक्त दान कर की. इसके बाद कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में उत्साह व जागरूकता का माहौल देखने को मिला. डॉ सुनील राम ने प्रेरणादायक संवाद सत्र के दौरान रक्तदान से जुड़ी सभी भ्रांतियों और मिथकों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि रक्तदान न सिर्फ मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है. उनके प्रेरक शब्दों ने युवाओं में नयी ऊर्जा का संचार किया. संचालन एनएसएस यूनिट- 2 की अंजना कुजूर ने किया. रक्तदान करने वालों में सहायक प्रो अमित कुमार, डॉ सुनील राम, अनुज लकड़ा, राज कुमार तुरी, रेशमा खेस, ऋषभ मुंडा, अमृत मिंज, संतोष कुमार, इंद्रजीत यादव, अथनस तिर्की, धर्मदेव महली, सहायक प्रो बुंदीप लकड़ा व व्यास उरांव शामिल हैं. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस यूनिट- 2 की अंजना कुजूर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel