रायडीह. थाना क्षेत्र के कांसीर बाजार में बीते 13 जून को धान व्यापारी राजकुमार साहू पर जानलेवा हमला कर गोली मार कर घायल करने व नगद लूटपाट करने वाला मास्टर माइंड अपराधी बिमल बा (29) को रायडीह पुलिस ने बसिया से गिरफ्तार कर सोमवार को भेज दिया है. एसडीपीओ ललित मीना ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 13 जून को थाना क्षेत्र के कांसीर बाजार में धान व्यापारी राजकुमार साहू को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल करने व रुपये लूटने के आरोप में रायडीह थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार एसडीपीओ चैनपुर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल चार अपराधियों में से दीपक मुंडा उर्फ बुतुल मुंडा (32) व महेंद्र उरांव उर्फ गुड्डू (27) दोनों ग्राम छेरहा बगीचा मांझाटोली थाना रायडीह निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं एक अन्य अपराधी संजय उरांव ग्राम टेंगरिया पालकोट को रिमांड किया गया था और इस मामले का मास्टर माइंड अपराधी बिमल बा फरार चल रहा था. पुलिस अभियुक्त बिमल बा की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके संभावित ठिकानों उनके घर लालपुर (रांची), बसिया समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में सूचना मिली कि बिमल बा अपने घर बसिया आया हुआ है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिमल बा को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बिमल बा पूर्व में आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. वह लूट व हत्या जैसे घटनाओं में संलिप्त रहा है. बिमल बा के विरुद्ध रायडीह व पालकोट थाना में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव, एसआइ विनय कुमार साव व रायडीह पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

