घाघरा. प्रखंड के तुरियाडीह गांव में सोमवार को पड़हा पचोरा जतरा सह शहीद संतोष उरांव स्मृति जतरा का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआइजी रवींद्र भगत, सीआरपीएफ डीसी जी उरांव, ह्यूमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन की झारखंड प्रभारी नीरू भगत, एसआइ मृत्युंजय मिश्रा, शहीद संतोष उरांव की पत्नी, माता समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से संतोष उरांव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल बेती पतराटोली बनाम सीएम घाघरा के बीच खेला गया, जिसमें बेती पतराटोली की टीम एक गोल से विजयी रही. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया. जतरा में झारखंडी नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी गयी. सीआरपीएफ डीआइजी रवींद्र भगत ने शहीद संतोष उरांव के नाम को जीवंत बनाये रखने व आगे बढ़ाने के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि शहीद संतोष युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे. जतरा कार्यक्रम होने से लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और अपनी खुशियां साझा करते हैं. डीआइजी ने कहा कि हमें अपनी परंपरा, संस्कृति व सभ्यता को संजोकर रखने की जरूरत है. पूर्वजों की दी गयी धरोहर को आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से नशापान से दूर होकर समाज में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की. सीआरपीएफ डीसी जी उरांव ने कहा कि शहीद संतोष देश सेवा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी. युवा उनके पद चिह्नों पर चल कर देश सेवा में अपना योगदान दें. मौके पर पंसस रामवृत उरांव, रवि पहान, बिशु उरांव, संतराम उरांव, जितेंद्र उरांव, संजीव उरांव, परमेश्वर, देवानंद उरांव, बलकू उरांव, महादेव उरांव, फुल सुंदरी उरांव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

