बिशुनपुर. लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, जिला ग्रामीण विकास शाखा गुमला के निदेशक विद्या भूषण ने मंगलवार को बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पेंशन, आधार केंद्र समेत अन्य कक्षों का स्थलीय अवलोकन किया. निदेशक ने निर्देश दिया कि पेंशन, आधार समेत अन्य सेवाओं से संबंधित कार्यों में किसी भी आवेदक को अनावश्यक परेशानी न हो तथा सभी कार्यों का निष्पादन समय सीमा के अंदर सुनिश्चित किया जाये. इसके बाद पश्चात बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिशुनपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान आधार लिंक करवाने के लिए उपस्थित लाभार्थी माताओं से वार्ता कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की. निदेशक ने निर्देश दिया कि आधार लिंक से संबंधित लंबित कार्यों को नियमानुसार शीघ्र पूरा किया जाये, ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके. कार्यालय निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी की जांच की गयी, जिसमें अनुपस्थित पाये गये कर्मियों की उपस्थिति काटी गयी. बीडीओ शुनपुर को अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया गया. निरीक्षण के बाद निदेशक ने बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बनारी के ग्राम अंकुरी व अंकुरी दाढ़टोली का भ्रमण किये, जहां शर्मा उरांव, राजेश उरांव, कर्मा उरांव व अर्जुन लकड़ा द्वारा एक-एक एकड़ में किये गये पौधरोपण का अवलोकन किया. निदेशक ने कहा कि विकास कार्यों की प्रगति व जनसेवाओं की सुगमता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

