16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर्पण, अनुशासन व प्रतिबद्धता से मिलती है सफलता : सांसद

उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि में शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन

गुमला. सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता है. आपमें अपने काम के प्रति समर्पण, अनुशासन व प्रतिबद्धता नहीं होगी, तो सफलता नहीं मिलेगी. उक्त बातें सांसद सुखदेव भगत ने उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला में आयोजित शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह सह विज्ञान प्रयोगशाला के उदघाटन कार्यक्रम में कही. सांसद ने कहा कि अभी आपकी उम्र शिक्षा प्राप्त करने की है. आपकी शिक्षा ही आपका भविष्य तय करेगी. शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही आप एक लक्ष्य तय करें कि आगे जीवन में आपको क्या बनना है और उस लक्ष्य को पाने के लिए समर्पण, अनुशासन, प्रतिबद्धता व ईमानदारी से आगे बढ़ें. सांसद ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन कर रहा है. मौके पर सांसद ने विद्यालय में बनी नयी विज्ञान प्रयोगशाला का उदघाटन किया. इससे पूर्व आगत अतिथियों का विधिवत रूप से स्वागत किया गया. मौके पर उर्सुलाइन कॉन्वेंट गुमला की सुपीरियर सिस्टर कुमुदिनी तिर्की, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा, आलोक साहू, रोहित उरांव विक्की, जय सिंह, सन्नी कुमार, एकरामुल हक, सिस्टर अन्ना मिंज, सिस्टर सुप्रिया, सिस्टर मरियम मधुरा, सिस्टर सुमित्रा टेलगा, सिस्टर कुमुदनी सोरेंग, सिस्टर अलेक्सिया, भूषण कुमार, कनक रश्मि, राधा रानी, क्रेसेंसिया केरकेट्टा, प्रीस्किला एक्का, करुणा कुजूर, मृदुला केरकेट्टा, फबियाना तिर्की, तारामनी एक्का, सोशन एक्का, प्रियंका, रश्मि मिंज, रीता रश्मि बिलुंग, मालती सुषमा लकड़ा, सुलेखा कुमार समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.

छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए किया जा रहा प्रेरित : सिस्टर हिरमीना

प्रधानाध्यापिका सिस्टर हिरमीना लकड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही उर्सुलाइन प्राथमिक, उच्च व इंटर कॉलेज का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि यहां से पढ़ा कर निकली छात्राएं अपनी जीवन में सफलता प्राप्त कर रही हैं. यहां छात्राओं के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने, अनुशासन में रह कर नैतिक मूल्यों का विकास करने, अच्छा व्यवसाय करने व रचनात्मक कार्यों द्वारा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ छात्राओं को मिल रहा है. छात्राएं आज के समय में कई अच्छे पदों पर कार्यरत हैं.

लुक में कम, बुक में अधिक ध्यान दें बच्चे : कार्यक्रम को इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका सिस्टर निर्मला लकड़ा, प्रावि की प्रधानाध्यापिका सिस्टर आभा किशोरी एक्का, शिक्षक अशोक कुमार राय, शिक्षिका शीला बेक आदि ने संबोधित करते हुए छात्राओं से कहा कि आप अपने लुक में कम, बुक में अधिक ध्यान दें. अभी आपकी उम्र पढ़ाई करने की है. यदि आप समय को बर्बाद करेंगे, तो समय आपको बर्बाद कर देगा. शिक्षकों ने छात्राओं को मोबाइल से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा कि बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए बच्चों की निगरानी आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel