13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन शिकायत निवारण दिवस समस्याओं के समाधान का महत्वपूर्ण मंच

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये 50 से अधिक नागरिकों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रख निदान करने की मांग की. गुमला के राजकीयकृत मवि करौंदी के विद्यालय प्रबंधन समिति व ग्रामीणों ने विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण की मांग की. घाघरा प्रखंड के कसपोड़ा के ग्रामीणों ने गांव में जनवितरण प्रणाली दुकान संचालित कराने की मांग रखी. गुमला के मरदा चमराटोली के ग्रामीणों ने ग्रामसभा में लिए गये निर्णय के अनुरूप महादेव मंडप स्थल की घेराबंदी कर सुरक्षित कराने का अनुरोध किया. पालकोट के डीपाटोली निवासी सुशील उरांव ने एसएआर केस के अनुसार भूमि खाली कराने व सीएनटीए उल्लंघन के मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की. गुमला के पुग्गू पंचायत के ग्रामीणों ने करमडीपा स्थित कार्तिक उरांव बाल विकास विद्यालय (स्थापना वर्ष 2001) में 100 से अधिक बच्चों के अध्ययनरत होने की जानकारी देते हुए विद्यालय परिसर में बस पड़ाव निर्माण रोकने व विद्यालय संचालन यथावत रखने का अनुरोध किया. घाघरा थाना में प्रतिनियुक्त चौकीदारों ने वेतन भुगतान कराने की मांग की. इसके अलावा नागरिकों ने बिजली, पानी, राशन, आवास, वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा रोजगार, भूमि विवाद निपटारा समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने से संबंधित कई आवेदन प्रस्तुत किये. उपायुक्त ने आवेदकों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण मंच है. प्रत्येक आवेदन पर त्वरित व पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजनों की समस्याओं का शीघ्र निवारण कर बेहतर प्रशासनिक सेवा प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel