गुमला. गुमला जिले के सभी प्रखंडों में लांस नायक परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस मनाया गया. पैतृक गांव जारी में भी कार्यक्रम हुआ. गुमला प्रशासन ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने भी शहीद को याद किया. वहीं झामुमो जिला कमेटी गुमला ने शहीद अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि मनायी. मुख्य अतिथि गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक लांस नायक परमवीर अलबर्ट एक्का का नाम रहेगा. देश के लिए मरने वाले युगोंयुग तक देशभक्तों के दिलों में राज करते हैं. कहा कि परमवीर अलबर्ट एक्का की शौर्यगाथा अपने आप में अनूठा है. अलबर्ट एक्का 1971 ईस्वी के युद्ध में अपनी जान की परवाह किये बिना ही न केवल दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये थे, बल्कि वहां भारत देश का परचम भी लहराये. आज के समय में युवाओं को परमवीर अलबर्ट एक्का से प्रेरणा लेकर देश की सेवा के लिए आगे आने की जरूरत है. कहा कि जिस प्रकार परमवीर अलबर्ट एक्का ने भारत देश की आन, बान और शान को बरकरार रखने का काम किया. उसी प्रकार युवाओं को भी काम करने की जरूरत है, ताकि भारत विश्व के मानचित्र में हमेशा चमकता रहे. नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर ने कहा कि गुमला जिला वीरों की धरती है. परमवीर अलबर्ट एक्का ने भारत देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाये रखने के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दिया. ऐसे वीर सपूत पर न केवल गुमलावासियों, बल्कि पूरे देश को नाज है. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य कलीम अख्तर, निवर्तमान जिला सचिव आरिफ अंसारी, केंद्रीय सदस्य रणजीत सिंह सरदार, नगर अध्यक्ष मोहम्मद लड्डन, केंद्रीय सदस्य नुरूल हुदा, मीडिया प्रभारी मो साजिद खान, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्णा लोहार, राजकिशोर बड़ाइक, इस्लाम अंसारी, मो खलील, शिकुंदा लकड़ा, जोहानी मिंज, सविता देवी, सरिता उरांव, इरफान अली, बहमनी केरकेट्टा, नीरज टोप्पो, नीरज किंडो, विजय डुंगडुंग, प्रशांत डुंगडुंग, अनिकेत तिर्की, आशीष कुजूर, आशीष टोप्पो, आशीष एक्का, आंद्रेस कुजूर, प्रशांत किंडो, निकेश राज, मो सुहैल, नवेद आलम, शाहनवाज आलम, हरिओम साहू, अनवर खान, मो छोटू उर्फ गुलाम, शमशेर, मोहम्मद राजू, मो साजिद उर्फ छोटू, मो राजन, अशोक मिंज, दीपक लकड़ा, सविता देवी, फुलमानी उरांव, मो सोनू, सनी खान, तनवीर खान, वसीम अकरम, रमेश एक्का, राजेश पंडित, जितेंद्र लोहरा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

