21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोटे अनाज भारत ही नहीं, पूरे विश्व में बना रहे हैं अपनी पहचान : राज्यपाल

रागी प्रसंस्करण इकाई गुमला का किया दौरा

रागी प्रसंस्करण इकाई गुमला का किया दौरा

गुमला.

झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को गुमला का दौरा किया. मौके पर राज्यपाल ने गुमला बाजार समिति परिसर करौंदी में संचालित रागी प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण कर वहां कार्यरत दीदियों से मुलाकात कर रागी से बनाये जाने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल ने दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए रागी से निर्मित उत्पादों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि देश के मोटे अनाज भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रहे हैं. मोटा अनाज एक ऐसा खाद्यान्न है, जिसको भोजन के रूप में इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. रागी सेहत के लिए काफी फायदेमंद खाद्यान्न है और यह लोगों को रोजगार का एक नया अवसर प्रदान कर रहा है. रागी को और आगे बढ़ाया जाये. आनेवाले समय में इसका और अधिक लाभ मिलेगा. राज्यपाल ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित गैस-चूल्हा व नल जल योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम उज्ज्वला योजना चलायी जा रही है. योजना के तहत हर घर में गैस व चूल्हा का वितरण किया जा रहा है, ताकि माताओं व बहनों की आंखें खराब नहीं हो. क्योंकि लकड़ी के चूल्हे से धुआं निकलता है और उससे आंखें खराब होने की संभावना रहती है. इस प्रकार नल-जल योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बीमारियों से दूर रहें. क्योंकि कई प्रकार की बीमारियां सिर्फ पानी के कारण होती है. राज्यपाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश व देशवासियों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर राज्यपाल का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

परिसंपत्तियों का किया गया वितरण:

कार्यक्रम में राज्यपाल ने परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत तीन लाभुकों के बीच एक-एक ट्रैक्टर व एक टेंपो, वन पट्टा वितरण योजना के तहत चार सामुदायिक पट्टा, किसानों के बीच केसीसी व विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया.

राज्यपाल ने बच्चों को दी टॉफी:

रागी प्रसंस्करण इकाई के दौरे के क्रम में राज्यपाल ने छोटे-छोटे बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया. राज्यपाल जिस समय रागी प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन कर रहे थे. उस समय कई दीदियों के छोटे-छोटे बच्चे भी उनके साथ थे. राज्यपाल ने सभी बच्चों को एक-एक टॉफी दी. टॉफी पाकर बच्चे का काफी खुश दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel