गुमला. स्टार डीपीएस गुमला में राज्य स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका अन्नु कुमारी, प्रबंध निदेशक संदीप कुमार प्रसाद एवं प्राचार्या सुनंदा रॉय ने किया. विद्यालय में झारखंडी परिधान पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पर आधारित भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा नर्सरी व एलकेजी के बच्चों ने झारखंडी परिधान में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया. कक्षा यूकेजी व प्रथम के छात्रों ने झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, तेलंगा खड़िया, तिलका मांझी, फूलो और झानो मुर्मू आदि का रूप धारण कर उनकी जीवनी पर आधारित भाषण की सुंदर प्रस्तुति दी. संदीप कुमार प्रसाद ने झारखंड राज्य के गठन के लिए किये गये आंदोलनों में अपनी महती भूमिका निभाने वाले विशिष्ट जनों व आमलोगों की सक्रिय भागीदारी की चर्चा की और उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया. विद्यालय की निदेशिका अन्नु कुमारी ने कहा कि हमें भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बनाना है. प्राचार्या सुनंदा रॉय ने छात्रों का आह्वान किया कि वे भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन करें. संचालन शिक्षक तमजीद मियां ने किया. कार्यक्रम में उप प्राचार्य विनय सतपती, उपप्राचार्या पूनम गुप्ता, शिक्षिका पूनम पूजा बड़ाइक, मर्सी बाड़ा, सुनीता तोपनो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

