गुमला. गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक बस स्टैंड रोड चेंबर कार्यालय में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने की. बैठक में सर्वप्रथम सचिव बबलू वर्मा ने पूर्व की बैठक की संपुष्टि की और पिछले माह हुए कार्यों की जानकारी दी गयी. अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में कई एजेंडे सर्वसम्मति से पारित किये गये. क्योंकि यह बैठक तत्कालीन सत्र की अंतिम बैठक थी. अब चेंबर चुनाव प्रक्रिया की ओर बढ़ रहा है. इसलिए इस बैठक में आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया और यह पाया कि आगामी 10 दिसंबर दिन बुधवार को आमसभा आयोजित की जायेगी. इसके बाद चुनाव की तिथि घोषित कर दी जायेगी. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष विशेष रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी और निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने मौजूदा सत्र के सफल संचालन के लिए अध्यक्ष राजेश सिंह को बधाई दी और उनकी कुशल कार्यशैली के लिए उनकी प्रशंसा की. रमेश कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में आमजन के हित में बहुत सारे कार्य हुए और उनके व्यवहार सभी के साथ सकारात्मक रहा. अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह राज्य कर्मचारी बीमा आयोग द्वारा चेंबर के सहयोग से कैंप लगाया जायेगा, जिसमें वैसे व्यापारी अपेक्षित हैं, जिनके प्रतिष्ठान में 10 से ऊपर मजदूर काम करते हैं. उपाध्यक्ष राजेश लोहानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, वरीय उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, सचिव बबलू वर्मा, सह सचिव प्रणय साहू, कोषाध्यक्ष अमित गोलू, पीआरओ आदित्य गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, पूर्व अध्यक्ष पदम साबू, हिमांशु केशरी, दिनेश अग्रवाल, कार्यकारिणी के मुनी लाल साहू, राहुल केशरी, विकास सिंह, संदीप कुमार, दिनेश प्रसाद, नीरज गुप्ता, रितेश कुमार, राजू श्रीवास्तव, शेखर अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल, पंकज सोनी, शाहनवाज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

