गुमला. ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक टाउन हॉल गुमला में हुई. बैठक में जिले के सभी 12 प्रखंडों से सभी समुदाय के प्रबुद्ध लोग शमिल हुए. बैठक की संयुक्त अध्यक्षता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने की. बैठक में नागरिकों से त्योहारों के दौरान सामाजिक सौहार्द्र व आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी. डीसी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व सौहार्द्र बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं. आमजनों से विशेष अपील है कि आपसी प्रेम, भाईचारे व एकता के साथ त्योहार मनायें. त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने के लिए सभी समुदायों से सहयोग की अपील की गयी है. एसपी शंभु कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक या भड़काऊ संदेश से बचने और इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देने की सलाह दी गयी. जुलूस व सार्वजनिक आयोजनों के लिए प्रशासन द्वारा जारी-निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी. कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने की जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाये रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करें. त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. किसी प्रकार की अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में ईद, सरहुल व रामनवमी कमेटियों के सुझावों को सुना गया. सभी कमेटियों ने अपने-अपने कार्यक्रमों की जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी समुदाय को आपस में मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि आप सभी जिला प्रशासन के अंग के रूप में पर्वों में सक्रिय रहे और किसी घटना की सूचना अविलंब प्रशासन को दें. साथ ही विभिन्न अखाड़ों के रामनवमी समितियों के अध्यक्ष व सचिव को पूरी सक्रियता से अपने-अपने जुलूस का प्रतिनिधित्व करने को कहा गया. जुलूस में डीजे पर कोई भी विवादित या अश्लील गाने न बजाने हेतु निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

