गुमला. गुमला में 200 करोड़ रुपये से नया अस्पताल भवन बनना है, जो लंबे समय से लटका है. अभी तक अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. अस्पताल बनाने की मांग को लेकर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दक्षिणी छोटानागपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार को लिखित ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में श्री कुमार ने कहा है कि गुमला जिले में 200 करोड़ की लागत से 100 बेड का आधुनिक अस्पताल बनाने की स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग राज्य सरकार से मिलने के बावजूद अस्पताल बनने की दिशा में ठोस पहल नहीं हो रही है. जिला प्रशासन द्वारा पहले ही अस्पताल बनाने के लिए जमीन स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दी गयी है. जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं, जो वर्तमान में स्थित सदर अस्पताल की क्षमता से अधिक है. इससे ग्रामीण मरीजों को परेशानी होती है. प्रस्तावित 200 बेड के अस्पताल बनने से मरीजों को राहत मिलेगी. नया प्रस्तावित अस्पताल वर्तमान में स्थित सदर अस्पताल के बगल में ही पुराने समाहरणालय में बनने का प्रस्ताव पारित है, जिसमें चिकित्सक व स्टाफ के लिए आवासीय भवन भी बनना है. एक ही स्थान पर दो भवन होने और आवासीय सुविधा होने से चिकित्सीय कार्य में सुविधा होगी. वर्तमान में स्थित सदर अस्पताल में 35 पद चिकित्सक के लिए स्वीकृत हैं, जिसमें 16 चिकित्सक ही पदस्थापित हैं. इससे इलाज में परेशानी हो रही है. इसलिए वर्तमान भवन की समस्या एवं चिकित्सक की कमी को ध्यान में रखते हुए नये 200 बेड के अस्पताल को शीघ्र बनाने की दिशा में कार्रवाई करने का कष्ट करें. साथ ही खाली पदों को भरने की दिशा में कदम उठाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

