प्रतिनिधि, गुमला गुमला सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक को लाइसेंस मिल गया है. लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद रविवार से सदर अस्पताल का ब्लड बैंक चालू हो गया है. ब्लड बैंक से मरीजों को खून मिलने लगा है. यहां तक कि जो लोग स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहते हैं. उनसे रक्त संग्रह किया जा रहा है. ब्लड बैंक चालू होने से गुमला के लोगों में खुशी हैं. क्योंकि, लाइसेंस नहीं मिलने के कारण कई दो सप्ताह से अधिक समय तक ब्लड बैंक बंद रहा और लोगों को खून लेने में परेशानी हो रही थी. परंतु, अब यह परेशानी खत्म हो गयी है. सिविल सर्जन शंभुनाथ चौधरी, उपाधीक्षक अनुपम किशोर व ब्लड बैंक प्रभारी सुनील राम के अथक प्रयास के बाद परमिशन लिया गया है. रविवार से सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार ने बताया कि ओपीडी परिसर रूम नंबर 107 में जरूरतमंद पेसेंट को बल्ड देना प्रारंभ कर दी गयी है. लोगों से अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान करने की अपील भी की है. ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके. शिविर में नौ यूनिट रक्तदान झारखंड राज्य की रजत जयंती एवं स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम के तहत गुमला गुमला शाखा द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में नौ लोगों ने नौ यूनिट रक्तदान किया. मौके पर अध्यक्ष अंचल अग्रवाल, सचिव ज्योति फोगला, रक्तदान प्रभारी रोहित खंडेलवाल, शकुंतला मंत्री, बीना अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुरभि महेश्वरी, निक्की अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रितिका मंत्री, तुलसी साहू, टेक्नीशियन राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

