कामडारा. प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप 2025 का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें 20 टीमों ने भाग लिया. अंडर-17 की बालिका वर्ग में विजेता रहे संत पीयूष हाइस्कूल रामपुर व उपविजेता में कस्तूरबा गांधी बालिका उवि कामडारा की टीम रही. इस प्रकार अंडर-15 बालक वर्ग में ग्लोसप मेमोरियल उवि कामडारा की टीम विजयी रही. बालक की अंडर-17 का फाइनल कोंसा व टीटीही विद्यालय के बीच में खेला गया. इसमें कोंसा विद्यालय के टीम विजयी रही. इस खेल के आयोजन में फुटबॉल संघ के जुनास सुरीन रेफरी, विजय टोपनो, जयराम सुरीन ने निभाया. शिक्षक के रूप में छत्रपाल साहू, अमित कंडुलना, सुभाष बागे, विनिता केरकेट्टा, समीर सांडी, बीआरपी माधुरी कुमारी, चंदा कुमारी, नमिता कुमारी, अंजली किंडो, बीपीओ चंद्रशेखर सहदेव मौजूद थे.
लाह खेती का दिया गया प्रशिक्षण
कामडारा. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान प्रशिक्षण सभागार में बुधवार को झास्को लेप्स रांची द्वारा कामडारा व टुरुंडू पंचायत के 100 किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से लाह की खेती किये जाने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को वैज्ञानिक पद्धति से उत्कृष्ट लाह खेती करने व उनकी सुरक्षा व देख-रेख करने के तौर तरीकों के बारे विस्तृत रूप से जानकारियां दीं. मौके पर संदीप, नारायण, प्रदीप, धनंजय, मुकेश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

