22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ख्रीस्त के प्रति दिल में जो विश्वास है, उस पर अडिग रहें : बिशप

संत अन्ना धर्म समाज की सेवा के लिए 10 धर्म बहनों ने अंतिम मन्नत धारण की

गुमला. संत अन्ना धर्म समाज की 10 धर्मबहनों ने शुक्रवार को संत पात्रिक महागिरजा में संत अन्ना धर्म समाज की सेवा के लिए अंतिम मन्नत धारण किया. इस अवसर पर महागिरजा में समारोही पावन ख्रीस्तीयाग किया गया. मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्म प्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने समारोही ख्रीस्तयाग कराया. बिशप ने कहा कि समाज व कलीसिया के प्रति वफादार बने रहने के लिए शुद्धता, निर्धनता व आज्ञा पालन बहुत जरूरी है. ईश्वर से समाज, कलीसिया और लोगों के लिए प्रार्थना करें व ख्रीस्त के प्रति आपके दिल में जो विश्वास है, उस विश्वास पर अडिग रहें. बिशप ने कहा कि हम ख्रीस्त विश्वासियों के लिए यह खुशी की बात है कि कई ख्रीस्त विश्वासी आज भी अपना जीवन ख्रीस्त के चरणों में अर्पित कर रहे हैं. यह ख्रीस्त के प्रति विश्वास को दर्शाता है. धर्म बहनों ने ईश्वर के बताये जिस मार्ग का चयन किया है, वह मार्ग परेशानियों से भरा पड़ा है. परंतु जो ईश्वर के मार्ग पर चलते हैं. ईश्वर उनकी पेरशानियों को दूर करते हैं. इससे पूर्व बिशप व पुरोहितों को प्रवेश नृत्य के बीच वेदी तक ले जाया गया. स्थानीय कोयर दल ने भजन व गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में फादर अरविंद, नवीन, सुशील, मूनसन, फादर जॉर्ज, फादर जयवंत सोरेन, सुपीरियर जेनरल सिस्टर लीली ग्रेस टोपनो, प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर अनिमा डांग, सिस्टर सोफिया, सिस्टर जीवंती, सिस्टर सोसन, सिस्टर प्रभा, सिस्टर पुष्पा, केंद्रीय काथलिक सभा के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, त्योफिल खलखो, नीलम प्रकाश लकड़ा. हिलारूस लकड़ा, चंदन मिंज, प्रेम एक्का, किशोर तिर्की, एरेनियुस मिंज, नोवेल बालेश्वर खाखा, त्योफिल खलखो, फिलमोन कुजूर, एरेनियुस खलखो, महिला काथलिक सभा अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सचिव जयंती तिर्की, रजनी पुष्पा तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, रजनी कुजूर, इरीना मिंज, विद्यानी लकड़ा, सेबेस्तीयानी कुजूर, ज्योति सुमिता, मर्सीला खेस आदि मौजूद थे.

अंतिम मन्नत धारण करने वाली इन धर्म बहनें

संत अन्ना धर्म समाज की धर्म बहनें सिस्टर अलमा टेटे, सिस्टर अंजुम लकड़ा, सिस्टर मेरी सरोज मिंज, सिस्टर मुक्ता तिग्गा, सिस्टर नीलम मनीषा मिंज, सिस्टर नीतू एक्का, सिस्टर सिंचित लुगून, सिस्टर सुंदरी दोदराई, सिस्टर सोनम बरवा व सिस्टर वेलेरिया लुगून ने विभिन्न धार्मिक विधियों के बीच संत अन्ना धर्म समाज की सेवा के लिए मन्नत धारण की. इस दौरान धर्म बहनों ने शुद्धता, निर्धनता व आज्ञा पालन को आत्मसात कर धर्म समाज, कलीसिया व समाज के गरीबों, उपेक्षितों, पीड़ितों, असहायों व जरूरतमंदों की सेवा करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel