भरनो. भरनो प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना थाना के समीप रूपेश्वरी ज्वेलर्स के मालिक पप्पू कुमार की बाइक के डिक्की से सोना व चांदी से भरे बैग अज्ञात बाइकर्स गैंग ने दिनदहाड़े चुरा लिये. घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे की है. चोर पूर्व से दुकान के पास घात लगाये थे. जैसे ज्वेलरी दुकानदार पप्पू अपनी बाइक से दुकान पहुंचा और दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर डिक्की से दुकान खोलने के लिए चाबी निकाली. सोना चांदी से भरा बैग को बाइक के ऊपर रख कर दुकान का शटर खोलने ही वाले थे कि चोर उसके बैग उड़ा ले भागे. दुकानदार व आसपास के लोग चोर को दौड़ाया, पर चोर बैग लेकर रफूचक्कर हो गये. चोरी की घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति व सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी घटनास्थल पहुंचे और चोरी की जांच पड़ताल की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बता दे कि रूपेश्वरी ज्वेलर्स के मालिक का सोना चांदी कई बार चोरी हो चुकी है. कुछ वर्ष पहले भी इसके बाइक की डिक्की से सोना चांदी का बैग चोरी हुआ था. दुकान का ताला तोड़ कर चोरी हो चुकी है. आये दिन उनके साथ चोरी की घटना होना संदेहास्पद लगता है. दुकानदार पुलिस को यह भी नहीं बता पा रहा है कि बैग में कितना सोना चांदी रखा था. अब चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस की जांच पड़ताल करने के बाद हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है