15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में दो विचारधाराओं के बीच है लड़ाई : जीनल एन गाला

स्थानीय परिसदन में जिला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

गुमला.

गुमला जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में जिला जन संवाद कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्य प्रभारी जीनल एन गाला, प्रदेश अध्यक्ष मंजूर आलम, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी कुमुदिनी प्रभावती उपस्थित थी. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर चुनाव के लिए तैयार रहने व जीतने के मंत्र बताया गया. बताया गया कि कांग्रेस के विजन को घर-घर तक पहुंचायें. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार व भाजपा पर जम कर निशाना साधा. नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्य प्रभारी जीनल एन गाला ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है. केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों को कुचलने के लिए कई कुचक्र का सहारा ले रही है. देश में कई समुदाय के लोग अल्पसंख्यकों की श्रेणी में आते हैं. वे खुद अल्पसंख्यक हैं और जैन समुदाय से बिलॉन्ग करती है. अभी देश में सबसे चर्चित मामला वक्फ बिल को लेकर रहा. बीजेपी का मकसद अल्पसंख्यक समुदाय के सभी धर्मों पर हमला करना है. अभी वक्फ की समाप्ति को लूट कर अंबानी व अडानी जैसे पूंजीपतियों के लिए कानून बनाया है. अब उनका आगे का मकसद इसाई, सिख, जैन, फारसी सभी धर्मों को कुचलने का है. उनकी भी जमीनों को हड़पा जायेगा. उन्होंने कहा कि देश में घटित होने वाली मॉब लिंचिंग की घटना सबसे भयावह है. झारखंड में कई ऐसे दिल दहला देने वाली घटना घटी हैं. राज्य सरकार सदन में बिल पास कर गवर्नर को भेज चुकी थी. मगर इसे वापस कर दिया गया. अब पुनः गवर्नर के पास भेजे जाने की तैयारी जारी है. इस विषय पर विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी वे स्वयं और प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी सीएम हेमंत सोरेन से बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में रह कर अगर कोई बीजेपी के लिए काम करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी और उन्हें बर्खास्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के जन-जन से मिल कर उन्हें यह आश्वस्त करने आयी है कि उन्हें पार्टी में पूरी भागीदारी मिलेगी. अल्पसंख्यकों को नगर निगम के चुनाव से लेकर विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए उन्होंने राज्य के प्रभारी के राजू से भी बात की है. हर जिले से तीन चार लोगों की टीम बना कर उन्हें प्रदेश प्रभारी व राज्य के कांग्रेस के चार मंत्रियों से भेंट करायी जायेगी, ताकि अपनी बातों व मांगों से उन्हें अवगत कराया जा सके. इसके अलावा सरकार द्वारा अल्पसंख्यक के हितों में चलाये जा रहे योजना की जानकारी व लाभ उन तक कैसे पहुंचे, यह सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष साहेब वसीम के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है. उन्हें भी राज्य के हर लोगों से छोटी बहन के जैसा सहयोग की जरूरत है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी कुमुदिनी प्रभावती ने किया. संचालन खुर्शीद आलम व धन्यवाद ज्ञापन मो फिरोज आलम ने किया. मौके पर मनसूब अंसारी, बैबुल अंसारी, फहीम, गुलाम सरवर, प्रदेश महासचिव नूर, प्रदेश महासचिव हसनैन आलम, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य वारिस कुरैशी, मो महमूद आलम, प्रदेश महासचिव जैतून जॉन, प्रदेश महासचिव अरशद उल कादरी, रांची महानगर अध्यक्ष हुसैन खान, जिला सचिव तरुण गोप, महासचिव मो फिरोज, जिला चैयरमैन सह मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन अख्तर, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मो साहेब वसीम, पवन केवट, मो खुर्शीद आलम, मो मीरा, एकरामुल हक, मो मुख्तार आलम, सैय्यद खालिद शाह, कलाम रॉय, मो मिन्हाज, मो शादाब मौजूद थे.

हमें एकजुट होना होगा : प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों व उनके अधिकार के लिए समस्या बहुत है. परंतु इस समस्या से निबटने के लिए पहले एकजुट होना होगा. राज्य का गठन भी संभवत इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हुआ था. हमारे पूर्वजों ने हमारी हितों व युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राणों की आहुति दी थी. इसलिए कांग्रेस व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को सशक्त बनाये. सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री तक नहीं सिमटेंगे. जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने कहा कि दूसरी पार्टियों से कांग्रेस का नीति सिद्धांत अलग है. अल्पसंख्यक विभाग पार्टी की मजबूत रीढ़ है. पार्टी के लिए अल्पसंख्यकों का अहम योगदान रहा है. अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं मिलना व व्यथा सामने आना जायज है. इस विषय को संगठन को देखने की जरूरत है. संगठन में सक्रिय लोगों को दायित्व देने की जरूरत है. 15 सूत्री जैसे पदों पर सक्रिय लोगों को तरजीह व स्थान नहीं मिल पाता है. सक्रिय लोगों को तरजीह दी जानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel