गुमला. संत अन्ना की पुत्रियों का धर्मसंघ रांची का धर्मसंघ स्तरीय अंतर संत अन्ना विद्यालय एथलीट मीट 2025 संपन्न हुआ. कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित संत अन्ना विद्यालय के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की व विशिष्ट अतिथि संत अन्ना धर्मसंघ रांची प्रोविंश की प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर सुजाता कुजूर, सुपीरियर सिस्टर ललिता टोप्पो व फादर विपिन कंडुलना ने झंडोत्तोलन, मशाल प्रज्जवलन व 100 मीटर रेस के प्रतिभागी बच्चों को हरी झंडी दिखा कर किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को अतिथियों ने सम्मानित किया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बच्चों को प्रेरित करते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा कि शिक्षा से ही आपका भविष्य बेहतर और देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में अपने चातुर्दीक विकास के लिए शिक्षा से जुड़ी विविध गतिविधियों आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य आपको समाज में सशक्त व प्रभावी ढंग से स्थापित करना है, ताकि आप समाज व देश के विकास में योगदान दे सके. इससे पूर्व अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया और उन्हें शॉल ओढ़ा कर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. एथलीट मीट में संत अन्ना मध्य प्लस टू उच्च विद्यालय गुमला के छात्रों ने सर्वाधिक 28 मेडल प्राप्त किये. छह प्रथम, 15 द्वितीय व सात तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. संत अन्ना चैनपुर ने पांच-पांच मेडल प्रथम, द्वितीय व तृतीय, संत अन्ना रजावल एक प्रथम व एक द्वितीय मेडल, संत अन्ना कटकाही एक प्रथम व एक द्वितीय, संत अन्ना मांझाटोली दो प्रथम मेडल, संत अन्ना नवाडीह दो द्वितीय व एक तृतीय, संत अन्ना लचरागढ़ एक प्रथम, एक द्वितीय व एक तृतीय, संत अन्ना जीतूटोली एक तृतीय, संत अन्ना समसेरा एक तृतीय, संत अन्ना कुटंगिया एक तृतीय व संत अन्ना गांगुटोली के छात्रों ने एक तृतीय मेडल प्राप्त किया. कार्यक्रम में सिस्टर प्रभा कुल्लू, सिस्टर मेरी टोप्पो, सिस्टर ख्रीस्टीना, सिस्टर सरोज, सिस्टर अनुपा, सिस्टर भिक्टोरिया, सिस्टर बिनीता, सिस्टर मधु, सिस्टर पुष्पा, सिस्टर शशि, सिस्टर सुमन, सिस्टर लोरेंसिया, सिस्टर अलेक्सिया, सिस्टर मिलता, सिस्टर रोशनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

