रायडीह.
प्रखंड के सभी मस्जिदों में रमजान की नमाज शांतिपूर्ण अदा की गयी. पतराटोली, शंख मोड़, बरगीडांड़, रायडीह, सुरसांग व कांसीर में नमाज अदा कर अमन-चैन व कामयाबी की दुआ मांगी गयी. वहीं जामा मस्जिद पतराटोली में हाफिज कारी इमाम अनवर ने तकरीर के दौरान कहा कि अल्लाह कुरान में फरमाता है कि यदि आप अल्लाह की मदद करोगे, तो अल्लाह आपकी मदद करेगा. इसका मतलब यह है कि कुरान में अल्लाह कहता है. आप लोगों को दिन की दावत दे. बुराई से बचने की नसीहत दे. गलत काम करने से रोके और सच्चाई व अच्छाई पर चलने की राह दिखाये. यही अल्लाह की मदद करना है और आप यह काम करते हैं तो आपको भी अल्लाह मदद करेंगे. वहीं जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखी. मौके पर जहीरुद्दीन हबीबी, तसलीम खान, आफताब आलम, जमील खान, कुर्बान राय, नाजीम खान, गुलाम सरवर, एजाज राय, जुमराती राय, समीम राय, सरफराज हक, अफजल खान, महबूब आलम, आदिल राय, आरीफ राय सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है