गुमला. सदर थाना के बरगांव मंदिर के समीप शनिवार को स्कूटी सवार को बचाने के दौरान विद्यार्थियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गया. हादसे में एक दर्जन छात्राएं घायल हो गयी, जिसमें दो छात्राओं को गंभीर चोट लगी है, जिनमें सुमन कुमारी व शिवानी कुमारी शामिल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बाकी लोगों को हल्की चोट लगी है. शिवानी कुमारी ने बताया कि शनिवार की सुबह आठ बजे केसीपारा से करीब एक दर्जन छात्राएं ऑटो में सवार होकर अरमई स्कूल व ऑक्सब्रिज स्कूल डुमरडीह आ रहे थे. इस दौरान एक स्कूटी सवार को बचाने के क्रम में बरगांव मंदिर के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों को उपचार किया.
साइकिल समेत गड्ढा में गिरा किसान
गुमला. साइकिल पर धान लेकर घर जा रहे किसान एक गड्ढा में गिर कर घायल हो गया है, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि कलिगा निवासी 24 वर्षीय बिरसा महली धान का ढुलाई साइकिल से कर रहा था. धान लेकर अपने घर जा रहा था, तभी संतुलन खोने से गड्ढे में जा गिरा. इससे उसके चेहरे हाथ और पैर में चोट लगी है.
बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आकर युवक घायल
बिशुनपुर. प्रखंड के 25 वर्षीय मनोज मुंडा बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह करीब सात बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लेकर पहुंचे, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल मनोज ने बताया की वह बिशुनपुर में ही टेंट हाउस में काम करता है. अपने कार्य से रोड पार कर रहा था, तभी माइंस से आ रहे बॉक्साइट ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

