गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्थापना सह जिला अनुकंपा समिति गुमला की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई. जिला स्तर पर स्थापना, पदस्थापन, प्रोन्नति व अनुकंपा से जुड़े प्रस्तावों पर आवश्यक निर्णय लेते हुए कार्यालय अधीक्षक पद पर प्रोन्नति के लिए सात कर्मियों का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया. प्रधान लिपिक पद पर नौ कर्मियों को प्रोन्नति प्रदान की गयी. विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय एमएसीपीएस प्रस्तावों के अंतर्गत तीन कर्मियों पर निर्णय लिया गया. सेवा संपुष्टि से संबंधित मामले में एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी. प्रशासी अधिकारी व कार्यालय अधीक्षक पद पर प्रोन्नति सह पदस्थापन एवं स्थानांतरण से संबंधित नौ कर्मियों के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया. वहीं प्रधान लिपिक पद पर प्रोन्नति सह पदस्थापन व स्थानांतरण से संबंधित 37 कर्मियों के प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया. साथ ही एक ही कार्यालय में तीन वर्ष से अधिक अवधि से कार्यरत लिपिकों के स्थानांतरण सह पदस्थापन से संबंधित 49 कर्मियों के मामलों पर विचार करते हुए स्थानांतरण का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने कहा कि जिले में प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता, दक्षता व सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए मानव संसाधन प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है. उपायुक्त ने सभी स्वीकृत प्रस्तावों के अनुपालन को निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित करने व अद्यतन जानकारी सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सदर एसडीओ राजीव नीरज, सिविल सर्जन डॉक्टर शंभुनाथ चौधरी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

