गुमला. जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक बुधवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चौकीदार नियुक्ति व अनुकंपा आधारित नियुक्ति से संबंधित विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. उग्रवादी हिंसा में मृतक के आश्रितों द्वारा प्राप्त तीन आवेदनों पर विचार-विमर्श के बाद समिति द्वारा अनुकंपा आधारित नियुक्ति के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया. इसके अलावा एमएससीपी के अंतर्गत प्राप्त दो प्रकरणों को स्वीकृति दी गयी. वहीं समिति द्वारा अन्य प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में उपायुक्त ने संबंधित मामलों पर आवश्यक निर्देश दिये, ताकि पात्र आवेदकों को त्वरित लाभ सुनिश्चित कराया जा सके. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामलों का निष्पादन संवेदनशीलता व समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये. बैठक में डीडीसी दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ सदर राजीव नीरज, डीएसपी वीरेंद्र टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी आदि उपस्थित थे.
योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिये आवेदन
गुमला. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन कलिगा व करौंदी में शिविर लगाया गया. शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता निभायी. ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, वन अधिकार अधिनियम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं, मनरेगा, छात्रवृत्ति, जल जीवन मिशन, स्वरोजगार व आजीविका मिशन जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

