गुमला. लोहरदगा रोड स्थित कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि जेते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया. अध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी सिर्फ एक राजनीतिक हस्ती नहीं थीं, बल्कि वे दृढ़ निश्चय, साहस व राष्ट्रहित के संकल्प का प्रतीक थीं. उन्होंने देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए जो फैसले लिए, वे आज भी देश के लिए प्रेरणा हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने कठिन परिस्थितियों को पार करते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनायी. आज उनकी जयंती पर हम सभी उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास इंदिरा गांधी जैसे महान नेताओं के संघर्षों से भरा है. उनका जीवन हमें सिखाता है कि कठिन समय में भी देश और समाज के हित को सर्वोपरि रखना चाहिए. हमें एकजुट होकर गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचितों के हक के लिए काम करना है. यहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर नगर अध्यक्ष जय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर, रफी अली, मनोरंजन टोप्पो, सीता देवी, जॉय कुजूर, रूपेश कुमार सन्नी, अभिषेक सोरेंग, राहुल सिंह, गणेश राम, ज्योति कुजूर, शाहजहां अंसारी, शादाब आलम, मिथलेश बड़ाइक, सगीर आलम, क्रिस्टीना केरकेट्टा, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

