23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand news: युवती ने शादी से किया इनकार, तो एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने कर लिया सुसाइड

jharkhand news: गुमला के बसिया टोंगरी में युवती के शादी से इंकार करने पर से क्षुब्ध होकर सुसाइड कर लिया. युवक ने सोशल मीडिया में फोटो और सुसाइड लिखकर अात्महत्या कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत बरिसा टोंगरी में युवक की जाति जानने के बाद एक युवती ने शादी करने से इंकार कर दी. यहां तक कि युवती पैसा के लिए युवक से प्यार करने का ढोंग करते रही. प्यार में धोखा खाये युवक ने सोशल मीडिया के स्टेटस में फोटो और सुसाइड लिखते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. हालांकि, युवती ने युवक के खिलाफ परेशान करने का पहले आरोप लगा चुकी है.

क्या है मामला

बरिसा टोंगरी में रवि चौधरी का क्रसर है. मृतक मध्य प्रदेश के कटनी जिला स्थित विजरादूगढ़ थाना के झरिया गांव निवासी इंद्रभान वर्म्मन (21 वर्ष) उसी क्रसर में मजदूरी करता था. क्रसर के एक कमरे में बुधवार की रात युवक ने फांसी लगा ली. मरने से पहले युवक ने सोशल मीडिया के स्टेटस में अपनी और प्रेमिका का फोटो अपलोड किया. साथ ही आत्महत्या के कारणों का भी जिक्र फेसबुक में किया है.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को मिला शव

युवक द्वारा फांसी लगाने के बाद उसके साथियों ने उसे फंदे से उतार कर सदर अस्पताल, गुमला लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ अमित कुमार व प्रेस सागर सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. यहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: Jharkhand news: 3 साल से नहीं मिल रहा आवंटन, बंद हो सकता है गुमला का नारी निकेतन, नहीं ले रहा कोई सुध
युवती ने परेशान करने का लगा चुकी है आरोप

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन युवती द्वारा अलग जाति होने की बात कहकर शादी से इंकार करने के कारण उसने मानसिक दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, इस संबंध में एसआइ अमित कुमार ने बताया कि युवती इसे पसंद नहीं करती थी. युवती द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर मृतक द्वारा परेशान एवं जबरदस्ती करने की शिकायत की है. इसके बाद भी मृतक युवती के पीछे लगा था. जिसके बाद उसने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. उसने फांसी लगाने से पूर्व अपने सोशल मीडिया पर युवती के साथ स्टेटस लगाकर युवती के खिलाफ लिखकर आत्महत्या की है.

मृतक ने लिखा सुसाइड नोट

मृतक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने का जिक्र किया है. इसमें लिखा है कि इस युवती की वजह से मैं मर रहा हूं. इसने मुझे पूरा बर्बाद कर दिया है. इसके बगैर मैं नहीं रह सकता. साथ ही उन्होंने युवती द्वारा झूठा प्यार करने काफी पैसा ले लेने की बात भी कही. जब शादी करने का समय आया, तो दूसरी जाति का बोलकर उसने शादी से इंकार कर दिया. इस सुसाइड नोट में युवक ने युवती का नाम भी लिखा है.


रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel