गुमला. जिला प्रशासन ने अवैध बालू उत्खनन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी गुमला राजीव नीरज के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश यादव, खान निरीक्षक, थाना प्रभारी सिसई, अंचल राजस्व उप निरीक्षक एवं सशस्त्र बल की टीम ने नागफेनी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी की. अभियान की शुरुआत पूर्वाह्न 11.30 बजे की गयी. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नागफेनी मौजा के रापूटोली तथा एनएच-43 नागफेनी पुल के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग की बायीं ओर पुराने रोड पर कई स्थलों पर अवैध रूप से भारी मात्रा में बालू का भंडारण किया गया था. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नागफेनी क्षेत्र के कई हिस्सों मुख्य रूप से नागफेनी गांव, रापूटोली टोला, एनएच-43 के किनारे पुराने मार्ग तथा नागफेनी पुल के आसपास अवैध रूप से हजारों घनफीट बालू जमा किया गया था. विभिन्न स्थानों पर लगभग 700 घनफीट से 4000 घनफीट तक बालू का अवैध भंडारण पाया गया. प्रशासनिक टीम ने सभी स्थानों पर बालू की जब्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. खनन विभाग व राजस्व टीम द्वारा मात्रा का सटीक निर्धारण तथा आगे की विधिक प्रक्रिया की कार्रवाई की जा रही है.
एसडीओ ने कहा, लगातार कार्रवाई कर रहा है प्रशासन
एसडीओ राजीव नीरज ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. अवैध गतिविधियों से न केवल राजस्व की हानि होती है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जायेगी और दोषियों के विरुद्ध खान एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अवैध खनन या भंडारण की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन तक पहुंचायें, जिससे समय पर कार्रवाई कर प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

