10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के बाद फिर एक महिला की मौत

गुमला सदर अस्पताल में बीते पांच दिनों में तीन महिलाओं की हो चुकी है मौत

गुमला.

गुमला सदर अस्पताल में रविवार की सुबह प्रसव के बाद फिर एक महिला की मौत हो चुकी है. बीते पांच दिनों के आंकड़े पर नजर डाले, तो तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है. प्रसव के बाद महिलाओं की मौत से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर से लोगों का विश्वास उठने लगा है. बता दें कि शनिवार को जिस महिला की मौत हुई है, उसमें डॉक्टर की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आयी है. क्योंकि डयूटी के वक्त डॉक्टर वोट डालने रांची चले गये थे. जबकि गुमला उपायुक्त ने निर्देश दिया था कि जो लोग पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डालना चाहते हैं, वे वोट डालें. परंतु गुमला अस्पताल के कई डॉक्टरों ने पोस्टल बैलेट पेपर का उपयोग नहीं करते हुए रांची में घर होने के कारण वोट डालने के बहाने अपने घर घूम आये. इसका खमियाजा गुमला में प्रसव धात्री महिला को उठानी पड़ी और उसकी जान चली गयी. इधर, शनिवार को एक प्रसव धात्री महिला की मौत का मामला शांत हुआ भी नहीं था कि रविवार की सुबह एक और महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोसो मोड़ भलदम चट्टी निवासी सुषमा असरिता कुजूर (35) को 24 मई की अपराह्न 3:49 मिनट में प्रसव के लिए भर्ती कराया था. उनका सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव रात 11 बजे कराया गया. उन्होंने प्रसव में नवजात के रूप में बच्चा को जन्म दिया. इसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इधर, 25 मई को महिला ठीक थी. 26 मई की सुबह 5:15 मिनट में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में शव को एंबुलेंस में लाद कर उसे उसके घर पहुंचा दिया. इस संबंध में डीएस डॉ अनुपम किशोर ने कहा कि प्रसव धात्री महिला को हाई ब्लड प्रेशर था. ब्लड प्रेशर नॉर्मल के लिए इलाज किया जा रहा था. रविवार की सुबह सवा पांच बजे उसे झटका सा आया, जिससे उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन ने उसके इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें