22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण का कुचला, मौत

हाथियों से दूर रहें और उन्हें नहीं छेड़ें : वनपाल

भरनो. भरनो के मोरगांव पतरा में हाथियों के झुंड को देखने गये ग्रामीण ललकू उरांव (55) को हाथी ने कुचल कर मार डाला. घटना शुक्रवार की शाम करीब चार बजे की है. जानकारी के अनुसार भरनो के मोरगांव में 18 हाथियों का झुंड घुसा है. झुंड में दो बच्चे भी हैं. गुरुवार की रात में हाथियों का झुंड सबसे पहले सुपा गांव में घुसा. हाथियों का झुंड घुसने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा. ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा किसी प्रकार झुंड को गांव से बाहर निकाला. इसके बाद हाथियों का झुंड मोरगांव पहुंचा और गांव के पतरा में घुस गये और वहीं अपना डेरा जमा लिया. इधर शुक्रवार को हाथियों के झुंड को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगने लगी. हाथियों का झुंड घुसने की सूचना वन विभाग को भी दी गयी. वन विभाग की टीम भी पहुंची. इसी बीच ललकू उरांव हाथियों को देखने के लिए पतरा के अंदर घुस गया. ललकू पर एक हाथी ने हमला कर उसे कुचल दिया. हाथियों का हमला देख सभी ग्रामीण भागने लगे. इसके बाद मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किसी प्रकार ललकू को हाथियों से बचाने का प्रयास किया और ललकू को हाथियों के पास से हटाया. ललकू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के क्रम में सड़क पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात में हाथियों का झुंड पतरा में घुसा है. हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग रही है. लेकिन ग्रामीणों को उनसे दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हाथियों को निकालने के लिए गुमला व रायडीह से क्यूआरटी टीम बुलायी गया है. हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. यदि वे गांव की ओर निकलने का प्रयास करते हैं, तो उन्हें जंगल में ही रोका जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे हाथियों से दूर रहे और उन्हें छेड़े नहीं. वहीं हाथियों द्वारा एक व्यक्ति की जान लिये जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel