भरनो. भरनो के मोरगांव पतरा में हाथियों के झुंड को देखने गये ग्रामीण ललकू उरांव (55) को हाथी ने कुचल कर मार डाला. घटना शुक्रवार की शाम करीब चार बजे की है. जानकारी के अनुसार भरनो के मोरगांव में 18 हाथियों का झुंड घुसा है. झुंड में दो बच्चे भी हैं. गुरुवार की रात में हाथियों का झुंड सबसे पहले सुपा गांव में घुसा. हाथियों का झुंड घुसने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा. ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा किसी प्रकार झुंड को गांव से बाहर निकाला. इसके बाद हाथियों का झुंड मोरगांव पहुंचा और गांव के पतरा में घुस गये और वहीं अपना डेरा जमा लिया. इधर शुक्रवार को हाथियों के झुंड को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगने लगी. हाथियों का झुंड घुसने की सूचना वन विभाग को भी दी गयी. वन विभाग की टीम भी पहुंची. इसी बीच ललकू उरांव हाथियों को देखने के लिए पतरा के अंदर घुस गया. ललकू पर एक हाथी ने हमला कर उसे कुचल दिया. हाथियों का हमला देख सभी ग्रामीण भागने लगे. इसके बाद मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किसी प्रकार ललकू को हाथियों से बचाने का प्रयास किया और ललकू को हाथियों के पास से हटाया. ललकू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के क्रम में सड़क पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात में हाथियों का झुंड पतरा में घुसा है. हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग रही है. लेकिन ग्रामीणों को उनसे दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हाथियों को निकालने के लिए गुमला व रायडीह से क्यूआरटी टीम बुलायी गया है. हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. यदि वे गांव की ओर निकलने का प्रयास करते हैं, तो उन्हें जंगल में ही रोका जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे हाथियों से दूर रहे और उन्हें छेड़े नहीं. वहीं हाथियों द्वारा एक व्यक्ति की जान लिये जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

