भरनो. भरनो प्रखंड के मोरगांव में 18 हाथियों के झुंड का उत्पात जारी है. बीते शुक्रवार को एक ग्रामीण को कुचल कर मारने के बाद हाथियों ने उसी रात व दूसरे दिन शनिवार की सुबह में किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया. एक किसान के बारी घर को भी ध्वस्त कर दिया है. बताते चले कि बीते दिनों तीन बच्चों समेत 18 हाथियों का झुंड भरनो प्रखंड के सुपा गांव से मोरगांव पहुंचा है. मोरगांव पहुंचने के बाद हाथियों का झुंड गांव के पतरा में घुस गया. इस दौरान जब हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई और एक ग्रामीण जो पतरा के अंदर घुस गया था, जिसे हाथी द्वारा कुचल कर मार दिया गया था. इसके बाद शुक्रवार की रात व शनिवार की सुबह में हाथियों ने झुंड ने मोरगांव के किसान प्रमोद उरांव व सुरेश उरांव के खेत में लगी धान, बलदेव उरांव में लगे गेहूं व मटर व सुपा महुआटोली के किसान सुरेश उरांव के खेत में लगी धान, रहर व चिप्स आलू, किसान सुलेंद्र उरांव के खेत में लगे गेहूं व किसान जुबी उरांव के खेत में लगे मड़ुआ फसल को बर्बाद कर दिया. हाथियों ने किसान सुरेश उरांव की बारी में बने घर को भी ध्वस्त कर दिया. प्रभावित किसानों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है. हाथियों का झुंड अभी महुआटोली पतरा में जमा हुआ है. हाथियों के झुंड से महुआटोली पतरा, सुपा, मलगो, मोरगांव, बूढ़ीपाठ व सुकुरहुटू समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत है. हालांकि वन विभाग द्वारा हाथियों को क्षेत्र से निकालने और जंगल के रास्ते आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है. सदर एसडीओ राजीव नीरज ने हाथियों के आश्रय क्षेत्र व आसपास गांवों कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. हाथियों के आश्रय क्षेत्र महुआटोली पतरा, सुपा, मलगो, मोरगांव, बुढ़ीपाठ व सुकुरहुटू में धारा 163 लगायी गयी है. हाथियों के आसपास पांच से अधिक लोग जमा होने पर उनलोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

