10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : बिशुनपुर में पुरुष व घाघरा में महिला की हत्या

बिशुनपुर में मुखिया का चुनाव हार चुके चंद्रदेव मंदिर पूजा करने गया था, इसी दौरान टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी घाघरा में घर से महिला को निकाल कर हत्या, बेटी ने पिता व सौतेली मां पर लगाया हत्या का आरोप गुमला : गुमला जिले के बिशुनपुर में पुरुष व घाघरा में महिला की […]

बिशुनपुर में मुखिया का चुनाव हार चुके चंद्रदेव मंदिर पूजा करने गया था, इसी दौरान टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी


घाघरा में घर से महिला को निकाल कर हत्या, बेटी ने पिता व सौतेली मां पर लगाया हत्या का आरोप

गुमला : गुमला जिले के बिशुनपुर में पुरुष व घाघरा में महिला की हत्या टांगी से काट कर कर दी गयी. बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हपाद गांव निवासी चंद्रदेव खेरवार (45 वर्ष) को टांगी से काटा गया है. वह पेरवाघाघ पूजा करने गया था. तभी टांगी से काट दिया गया. वहीं घाघरा के अरंगी जाताटोली में रेखा देवी (40 वर्ष) की अपराधियों ने घर से निकालकर टांगी से काट दिया. दोनों मामले में पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.


मंदिर में हत्या की, शव को नदी में फेंका

बिशुनपुर थाने के हपाद गांव निवासी चंद्रदेव खेरवार बीते चुनाव में मुखिया पद के लिए खड़ा हुआ था, लेकिन वह चुनाव हर गया. ग्रामीणों के सहयोग से चंद्रदेव ने पेरवाघाघ पहाड़ में शिव मंदिर बनाया था. जहां वह हर रोज पूजा करने जाता था. शुक्रवार की सुबह को भी वह पूजा करने गया था. तभी अपराधियों ने मंदिर के समीप उसकी टांगी से काट कर हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया. देर शाम को परिजन खोजते हुए पहुंचे तो शव को देखा. पुलिस शनिवार की सुबह को गांव गयी और शव बरामद किया. थाना प्रभारी मणिलाल राणा ने कहा कि चंद्रदेव उरांव का कुछ लोगों से जमीन विवाद था. उसी में उसकी हत्या हुई है.

गिरिडीह : पूर्व नक्सली तिलकधारी महतो की गोली मार कर हत्या

पिता व सौतेली मां पर हत्या का शक

घाघरा थाना क्षेत्र के अरंगी जताटोली निवासी रेखा देवी घर पर अकेले थी. घर के सदस्य पड़ोस में एक शादी समारोह में गये थे. तभी शुक्रवार की रात को अपराधी पहुंचे और रेखा को घर से निकालकर टांगी से काट कर हत्या कर दी. बेटी शोभा कुमारी ने बताया कि बीती रात पड़ोस के घर में शादी समारोह में वह शामिल होने गयी थी. उसकी मां घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसकी मां की हत्या हो गयी. शोभा ने घाघरा थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि उसके पिताजी मथुरा सिंह की दो पत्नी थी. दूसरी पत्नी का नाम गंगोत्री देवी है. जिसके साथ वह गया ईंट भट्ठे में काम करता है. मेरी मां रेखा की हत्या मेरे पिताजी व मेरी सौतेली मां द्वारा करवाया गया होगा. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने बताया कि मृतका की बेटी ने लिखित आवेदन दे कर अपने पिताजी व सौतेली मां के ऊपर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. मामले की जांचकी जा रही है.

म्यूचुअल फंड का बाजार: 10,700 करोड़ निवेश झारखंड के लोगों का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें