15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला : मारपीट व गाली-गलौज के बाद धरने पर बैठे अस्पताल के डॉक्टर-कर्मचारी, प्रशासन ने दिलाया भरोसा

सिसई (गुमला) :गुमलाजिले के सिसई रेफरल अस्पतालकेकर्मचारीबुधवारको एक मरीज के परिजनद्वाराकिये गये दुर्व्यवहार के बाद धरने पर बैठगये.मंगलवारकोनिसारअंसारीनामकएक शख्सदुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे,जिनकी मौत हो गयी. इसके बादक्रोधित परिजनों ने अस्पताल कर्मियों से मारपीट व गाली-गलौज की औरकथित रूप से उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. सिसई रेफरल अस्पताल […]

सिसई (गुमला) :गुमलाजिले के सिसई रेफरल अस्पतालकेकर्मचारीबुधवारको एक मरीज के परिजनद्वाराकिये गये दुर्व्यवहार के बाद धरने पर बैठगये.मंगलवारकोनिसारअंसारीनामकएक शख्सदुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे,जिनकी मौत हो गयी. इसके बादक्रोधित परिजनों ने अस्पताल कर्मियों से मारपीट व गाली-गलौज की औरकथित रूप से उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. सिसई रेफरल अस्पताल के कर्मियों के साथ अक्सर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती रहती है.

अस्पताल कर्मचारियों के धरने पर बैठने की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ मनोरंजन कुमार, सांसद प्रतिनिधि निरंजन सिंह, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण यादव, उपप्रमुख दीपकचंद्र अधिकारी, बीडब्ल्यूओ रामलखन बेसरा, थाने सेसहायक अवर निरीक्षक काशीनाथ ओझामौके पर पहुंचे और चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ बैठक करपूरेमामले की जानकारी ली.

इस दौरान डाॅक्टर सीमा सांगा ने कहाकि अस्पताल मे आए दिन डाॅक्टरों व कर्मियों केसाथ गालीगलौजकीजाती है और उन्हें धमकी दी जाती है, इससेहमलोग असुरक्षित महसूस करते हैं. झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्षसीताराममुंडा ने कहा अस्पताल मे डॉक्टरों व कर्मचारियों की कमी है, इसके बावजूद हम जिम्मेदारी के साथ मरीजों की सेवा करते हैं.उन्होंनेकहा कि फिर भी हमारे साथ गलत व्यवहार किया जाता है.

इन लोगों ने रेफरल अस्पताल में सुरक्षा की स्थायी व्यवस्थाकरने, 25 अप्रैलको की गयी मारपीट व दुर्व्यवहारकेदोषियों कोपुलिसद्वारागिरफ्तारकरने की मांग की.साथ ही अस्पताल में सीसीटीवीकैमरा लगाने की मांग की. स्वीकृत पद के अनुसारडॉक्टरों व कर्मचारियोंकी तैनाती की भी मांग की. इसके साथ ही पेयजल के लिए डीप बोरिंग, बिजली व्यवस्था के लिए अस्पताल परिसर में ट्रांसफारमर लगवाने की मांग की. इस पर बीडीओ ने कहा कि उनकी मांगों की सूची उपायुक्त को भेज दी जायेगी. उन्होंने सुरक्षा के लिए थाने के पुलिस कर्मियों के नियमित रूप से अस्पताल आने-जाने का भी भरोसा दिलाया.

झारखंड : लोहरदगा में तीन महिला सदस्य सहित 10 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel