Advertisement
अगवा छात्र एक घंटे बाद मुक्त
घटना. प्रेम प्रसंग में चार युवकों ने स्कूल से छात्र का किया अगवा तीन युवक हिरासत में, दोनों पक्षों से हो रही है पूछताछ पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से छात्र मुक्त छात्र को मारते-पीटते बाइक से डुमरडीह की ओर ले गये गुमला : गुमला शहर स्थित एसएस बालक हाई स्कूल के नौवीं कक्षा […]
घटना. प्रेम प्रसंग में चार युवकों ने स्कूल से छात्र का किया अगवा
तीन युवक हिरासत में, दोनों पक्षों से हो रही है पूछताछ
पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से छात्र मुक्त
छात्र को मारते-पीटते बाइक से डुमरडीह की ओर ले गये
गुमला : गुमला शहर स्थित एसएस बालक हाई स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र विक्की का सोमवार दिन के 9:30 बजे चार युवकों ने अगवा कर लिया. छात्र को मारते-पीटते मोटरसाइकिल पर बैठा कर युवक डुमरडीह की ओर ले गये. गुमला पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से छात्र को अगवा होने के एक घंटे बाद मुक्त कराया गया. इस मामले में तीन युवकों को भी हिरासत में लेकर थाना लाया गया. इस घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थाने में दो घंटे तक हाइ-वोल्टेज ड्रामा चला. समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है. छात्र के अगवा के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
क्या है घटना : जानकारी के अनुसार, विक्की सुबह को स्कूल गया था, तभी मोटर साइकिल से चार युवक पहुंचे और विक्की को पकड़ लिया. उसे मारते-पीटते बाइक में बैठा लिया और डुमरडीह गांव ले गये. छात्र को युवक कुछ कर पाते, उससे पहले पुलिस व डुमरडीह के कुछ लोग पहुंच गये और छात्र को युवकों के चंगुल से मुक्त कराया. विक्की ने बताया कि स्कूल से उठाने के बाद उसकी हत्या करने के लिए सेमरा जंगल की ओर ले जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने पहुंच कर मुझे बचा लिया. वहीं पुलिस गिरफ्त में आये युवकों ने बताया कि विक्की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करता था. उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना, इसलिए उसे डराने के लिए उठा कर ले गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement