Advertisement
महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आय में वृद्धि करें : रबेश सिंह
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू लोहरदगा : आजीविका और उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम स्वराज्य संस्थान के सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण (मसाला फसलों के उत्पादन, प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग विषय पर) शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उदघाटन प्रबंधक रबेश सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि नाबार्ड […]
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू
लोहरदगा : आजीविका और उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम स्वराज्य संस्थान के सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण (मसाला फसलों के उत्पादन, प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग विषय पर) शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उदघाटन प्रबंधक रबेश सिंह ने किया.
उन्होंने कहा कि नाबार्ड और एलजीएसएस की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण में सिखायी जा रही बातों को ध्यान से सुनें. प्रशिक्षण के बाद इसे आजीविका के रूप में अपना कर अपनी आय में वृद्धि करें. कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से काफी सशक्त हुई हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं काे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से स्वावलंबी बनाना है.
मौके पर शेख यासीन ने कहा कि लोग प्रशिक्षण तो लेते हैं, लेकिन प्रशिक्षण को कार्यरूप देने से ही प्रशिक्षण की उपयोगिता प्राप्त होगी. इस कार्यक्रम के तहत 22 एसएचजी की 150 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है. चौथे बैच में बकरनी गांव के चार एसएचजी की 25 महिलाओं प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर प्रशिक्षण अरविंद कुमार, धीरेंद्र कुमार, कुंती साहू व रोजामत अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement