सिसई : सिसई प्रखंड उपप्रमुख जाफर आलम का रविवार रात 11 बजे निधन हो गया. वे 48 वर्ष के थे. जाफर आलम चार-पांच दिनों से अस्वस्थ थे. वे रांची से इलाज करा कर लौटे थे. रात में अचानक उन्हें बेचैनी होने लगी.
उसके बाद परिजनों ने जन विकास ट्रस्ट हॉस्पीटल सिसई ले गये. जहां उनकी मौत हो गयी. वे कांग्रेस गुमला जिला कार्यसमिति के सदस्य भी थे. उपप्रमुख जाफर आलम की मौत का समाचार शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव को मिली तो उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंची और ढांढस बंधाया. उनका अंतिम संस्कार सिसई के कब्रिस्तान में किया गया.
सिसई प्रखंड मुख्यालय में उप प्रमुख के निधन पर प्रमुख शनियारो देवी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया और मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में जिप सदस्य किरण माला बाड़ा, बीडीओ जोसेफ कंडुलना सहित प्रखंड कर्मी व जन प्रतिनिधि शामिल थे.