गुमला : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय परिसर में गुमला जिला के आला अधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण किया. बापू को नमन किया और उनके पदचिह्नें पर चलने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर गुमला डीसी वीणा श्रीवास्तव, एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे, जिला कोषागार पदाधिकारी अक्षय कुमार, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नागी सिंह कुंटिया, कार्यपालक दंडाधिकारी मिनाक्षी भगत, मिथलेश कुमार, बलीराम पासवान, रजिया साहिन, मरिया गोरेती, मेरी पुष्पा तिगगा, पूनम रानी, क्रेसेंसिया एक्का, सेलेस्टीना तिर्की, अजीत कुमार चौधरी, बहादुर सुरीन, सोबरन साहू, शशि भूषण भगत, सुखबिहारी उरांव, जावेद आलम, अमरेंद्र कुमार महतो, रामेश्वर साहू, प्रभा मिंज, नीरा देवी, शशि कुमार मिश्र, रविंद्र नाथ साहू, द्वारका नाथ मिश्र, गुलाब उरांव, विरेंद्र कुमार, जगदीश साहू, जितेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.