गुमला : कांग्रेस पार्टी आम लोगों के लिए समर्पित है. आम आदमी पार्टी अब जो कर रही है, वह तो मैं 2004 से ही कर रहा हूं. गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं से मुखातिब हूं. उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत हूं. यह बातें अनुसूचित जनजाति आयोग के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कही. श्री उरांव ने कहा कि अभी लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जायेगा. 31 जनवरी को सिसई, एक फरवरी को डुमरी व दो फरवरी को गुमला में रह कर कई गांवों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होंगे.
श्री उरांव ने बसिया में हुए दामोदर सिंह की हत्या के संबंध में कहा कि जिले में अपराध कंट्रोल में है. अपराधी संगठन पर पुलिस प्रशासन को और नियंत्रण करने की जरूरत है. पुलिस घटनास्थल पर अविलंब नहीं पहुंच सकती है. उनकी कुछ मजबूरियां है. गुमला जिले में कई संगठन है और उनके पास अत्याधुनिक हथियार भी है. मौके पर जिप सदस्य सह महिला मोरचा अध्यक्ष बॉबी भगत, युवा जिलाध्यक्ष राजनिल तिग्गा, पूर्व जिलाध्यक्ष चुमनू उरांव, मघिया उरांव, अरुण गुप्ता सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.