गुमला : अपर वित्त आयुक्त आराधना पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुमला जिला के आला अधिकारियों को गुमला जिला में कार्यरत सभी सरकारी कर्मियों का डाटा जिला भविष्य निधि (जीपीएफ) में ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया है. वीडियो कॉन्फं्रेसिंग में गुमला जिला से डीसी वीणा श्रीवास्तव, डीआरडीए निदेशक रंजना वम्र्मन, एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे, जीपीएफ ऑफिसर अरुण कुमार, टीओ अक्षय कुमार व उदय कुमार शामिल थे. जिसमें गया बताया कि गुमला जिला में लगभग पांच हजार कर्मी कार्यरत हैं.
उन पांच हजार कर्मियों में लगभग 1300 कर्मियों का डाटा जीपीएफ में ऑनलाइन इंट्री नहीं हो सका है. इस पर अपर वित्त आयुक्त ने कहा कि जिले में जितने भी बचे हुए कर्मी हैं, उनका डाटा जल्द ही जीपीएफ में ऑनलाइन इंट्री करना है. ऑनलाइन इंट्री हो जाने से कर्मियों को काफी सुविधा होगी. इससे मासिक मानदेय का भुगतान भी समय पर किया जा सकेगा. कर्मियों का वेतन निर्धारण भी होगा ओर इसके अलावा कर्मी से संबंधित अन्य कार्य करने में भी सहूलियत होगी.