भरनो : स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बोध कक्षा की पांच वर्षीय छात्र सोनल प्रिया मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल हो गयी. घायल छात्र सोनल को ओठ में चोट आयी है, प्राइवेट नर्सिग होम में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. उक्त घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे विद्यालय में छुट्टी होने के बाद अपनी बहन के साथ घर जा रही थी.
इसी क्रम में भरनो बाजारटांड की ओर से विनय टोप्पो नामक युवक मोटर साइकिल से ब्लॉक चौक की ओर जा रहा था. विद्यालय से महज पांच सौ गज की दूरी पर सोनल रोड क्रॉस कर रही थी. इसी क्रम में वह मोटर साइकिल की चपेट में आ गयी.