23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में घुस कर गोलियां चलायी

बाइक से दो नक्सली पहुंचे और होटल में घुस गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोलीबारी में मजदूर मनरखन साहू की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे नितेश उरांव व भरत तिवारी घायल हैं. घायलों का रांची में इलाज चल रहा है. गुमला : गुमला थाना से 15 किमी दूर खरका गांव में भाकपा माओवादियों ने […]

बाइक से दो नक्सली पहुंचे और होटल में घुस गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोलीबारी में मजदूर मनरखन साहू की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे नितेश उरांव व भरत तिवारी घायल हैं. घायलों का रांची में इलाज चल रहा है.
गुमला : गुमला थाना से 15 किमी दूर खरका गांव में भाकपा माओवादियों ने सोमवार की रात करीब 7.30 बजे तांडव मचाया. एसएलआर से लैस दो माओवादी होटल में घुसे और गोलियां चलायीं. गोली लगने से होटल में काम करने वाले 50 वर्षीय मनरखन साहू की मौत हो गयी, जबकि बारिश से बचने के लिए होटल में शरण लिये 12 साल के नितेश उरांव व नौ साल के भरत तिवारी घायल हो गये. रात को ही दोनों को रांची रेफर कर दिया गया.
इलाज के बाद स्थिति ठीक है. गोलीबारी के बाद माओवादियों ने गुमला सबजोनल कमेटी के नाम से परचा छोड़ा है, जिसमें पुलिस मुखबिरी करने व पुलिस का सहयोग करने वालों को मारने की धमकी दी गयी है. 28 जुलाई से भाकपा माओवादियों का शहीद दिवस शुरू हो रहा है. शहीद दिवस से पहले खरका घटना को अंजाम देकर माओवादियों ने अपना मंसूबा स्पष्ट कर दिया है. हालांकि पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.
गोली चली, तो सभी भागने लगे
सोमवार की रात को बारिश हो रही थी. 15-20 लोग बारिश से बचने के लिए होटल में खड़े थे. इसी बीच बाइक से दो नक्सली पहुंचे और होटल में घुस गोलीबारी शुरू कर दी. गोली चलते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. एक ही स्थान पर मनरखन, नितेश व भरत बैठे हुए थे. इस कारण इन तीनों को गोली लगी. पुलिस के अनुसार, गोलीबारी के बाद बाइक से दोनों नक्सली मुख्य मार्ग से होते हुए खरका से टोटो पहुंचे. टोटो से आंजन रास्ता की ओर मुड़ गये और कुल्ही मड़वा की ओर घुस गये. पुलिस के अनुसार, इस घटना में एरिया कमांडर रंथु उरांव व लजीम अंसारी शामिल थे.
प्रवीण से दूर रहने की धमकी
माओवादियों ने घटना स्थल पर गुमला सबजोनल कमेटी के नाम से परचा छोड़ा. परचा में माओवादियों ने खरका गांव के लोगों को धमकी देते हुए कहा कि कोई भी पुलिस जवान प्रवीण तिवारी का सहयोग नहीं करेगा. सहयोग करने पर उसका अंजाम बुरा होगा. एसपीओ को भी धमकाया है.
मजदूर की हत्या निंदनीय : उपाध्यक्ष
जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष हीरा साहू मंगलवार को मृतक के परिजनों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की. अंचल प्रशासन से मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपया मुआवजा दिलवाया. श्री साहू ने कहा कि गरीब मजदूर की हत्या करना निंदनीय घटना है.
माइंस बंद करने की धमकी
बिशुनपुर. प्रखंड के गुरदारी थाना क्षेत्र स्थित कुजाम माइंस में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है, जिसमें 28 जुलाई से तीन अगस्त तक मनाये जाने वाले शहीद सप्ताह का जिक्र है. इससे माइंस क्षेत्र से जुड़े लोग दहशत में हैं. माओवादियों ने शहीद सप्ताह के दौरान कुजाम माइंस को बंद रखने की धमकी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें