Advertisement
गुमला में दो लोगों ने की आत्महत्या
गुमला : गुमला व बसिया थाना क्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. दोनों मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. पहली घटना गुमला शहर के दाऊद नगर में घटी. यहां शिक्षिका सोशन एक्का के […]
गुमला : गुमला व बसिया थाना क्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. दोनों मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.
पहली घटना गुमला शहर के दाऊद नगर में घटी. यहां शिक्षिका सोशन एक्का के पति सुशील टोप्पो (50) ने घर के बाहर ग्रोटो के समीप क्रूस में रस्सी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि वर्ष 2014 को बाबा का निधन हो गया था. रविवार को उनकी पुण्यतिथि मनायी गयी.
चर्च में पूजा पाठ हुई. रात को खाना-खाने के बाद सभी अपने-अपने घर में सोने चले गये़ रात 1.45 बजे घर के कुछ लोग उठे थे, तो देखा सुशील अपने विस्तर पर नहीं है. बाहर गेट भी खुला देखा़ इसके बाद घर के सदस्य रात को सुशील को खोजने लगे. ग्रोटो के समीप पहुंचने पर देखा सुशील क्रूस पर फांसी पर लटका है.
पुलिस केस के कारण रात को उसे रस्सी से नहीं उतारा गया. सोमवार की सुबह को पुलिस पहुंची, तो सुशील के शव को उतारा गया़ परिजनों के अनुसार, रात को सुशील ने ज्यादा शराब पी ली थी़ दूसरी घटना बसिया थाना क्षेत्र के बोंगालोया जामटोली गांव की है. यहां बंधना खड़िया ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह पेशे से किसान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement