Advertisement
प्रेमी के बड़े भाई ने रची थी हत्या की साजिश
पहले मुर्गा-भात खाया, फिर रीता की हत्या की आरोपी व प्रेमी गिरफ्तार दो अन्य की तलाश जारी बसिया(गुमला) : बसिया प्रखंड के पोखराटोली निवासी रीता कुमारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रीता के प्रेमी सुनील महतो के बड़े भाई अनिल महतो ने रीता की हत्या की साजिश रची थी. इसमें अनिल ने […]
पहले मुर्गा-भात खाया, फिर रीता की हत्या की
आरोपी व प्रेमी गिरफ्तार
दो अन्य की तलाश जारी
बसिया(गुमला) : बसिया प्रखंड के पोखराटोली निवासी रीता कुमारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रीता के प्रेमी सुनील महतो के बड़े भाई अनिल महतो ने रीता की हत्या की साजिश रची थी.
इसमें अनिल ने दो अपराधियों को सुपारी भी दी थी़ अनिल व दो अपराधियों ने रीता को घर में घुस कर गोली मारी थी. अनिल अपने छोटे भाई सुनील को हत्या में फंसाने व जमीन हड़पने के मकसद से हत्या की योजना बनायी थी. पुलिस ने आरोपी अनिल व सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
पुलिस को दिये बयान में अनिल ने कहा है कि वह अपने भाई के हिस्से की जमीन को हड़पना चाहता था. इसके लिए उसने उसे फंसाने की योजना बनायी. जब अनिल को पता चला कि सुनील ने अपनी प्रेमिका को कोनवीर नवाटोली में किराये के मकान पर रखा है, तो उसने योजना बनायी. गुरुवार की शाम को आशीष साहू व तुलसी राम और अन्य दो लोगों के साथ अपने लौवाकेरा गांव स्थित घर में मुर्गा भात खाया. खाना खाने के बाद आशीष व तुलसी अपने-अपने घर चले गये.
इसके बाद अनिल अपने दो सहयोगियों के साथ बाइक से रात को रीता के घर पहुंचा और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. रीता की हत्या के बाद उसके पिता जगरनाथ मलार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया. पुलिस ने अनिल व सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि वहीं धनेश्वर महतो व सुदा महतो अभी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement