कामडारा : कामडारा थाना क्षेत्र के गरई निवासी ट्रैक्टर मालिक युगल साहू हत्याकांड में उसकी मां फगनी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने गरई गांव के रामकृष्ण बघेल समेत पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को आरोपी बनाया है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताया जा रही है.
प्राथमिकी के अनुसार, युगल साहू एवं उसकी मां फगनी देवी सब्जी लेने गरई बाजार गये थे. युगल एक दुकान के पास खड़ा था. इसके ही कुछ दूरी में अभियुक्त रामकृष्ण बघेल खड़ा था. इसी बीच एक बाइक से पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी पहुंचे और रामकृष्ण बघेल के इशारे पर युगल साहू की पीठ में गोली मार दी और भाग निकले़ इधर, रामकृष्ण बघेल भी अपनी बाइक से फरार हो गया.
ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे तीन उग्रवादियों ने युगल को गोली मार दी थी़ उसे बसिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं इस गोलीकांड में युगल का साथी सुनील केरकेट्टा घायल हुआ था, जिसका इलाज रांची में चल रहा है.