भरनो : पूर्व र्निधारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पार्टी कार्यालय में आजसू प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. पर्यवेक्षक के रूप में रांची जिला उपाध्यक्ष तेजु दास उपस्थित थे. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
अध्यक्षता मनदीप महली ने की. तेजु दास ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन के रीढ़ होते हैं. राज्य का विकास आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में ही संभव है. आजसू ने राज्य को विशेष राज्य का दरजा दिलाने का संकल्प लिया है.
इसके लिए गांव से होकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक सशक्त आंदोलन किया जायेगा. आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयार रहने की आवश्यकता है. इसके अलावा बेड़ो प्रखंड अध्यक्ष नवदीप महतो, तेरो के मुखिया, सिसई प्रखंड अध्यक्ष गिरी, सचिव मुकेश दास, उपाध्यक्ष बैबुल अंसारी, सिसई के पूर्व अध्यक्ष मुकेश महतो आदि ने संबोधित किया. सर्वसम्मति से आजसू प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया.
कमेटी का अध्यक्ष मनदीप महली, सचिव बजरंग भूषण, उप सचिव बिमल बड़ाइक व हबीब अंसारी, कोषाध्यक्ष अशोक केशरी, उपाध्यक्ष मसीह प्रकाश बाड़ा व सोहराई उरांव, संगठन सचिव- जयराम उरांव व मीडिया प्रभारी मो मोख्तार खान सहित दस कार्यकारिणी सदस्य चुने गये.
इस मौके पर आजसू युवा मोरचा प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार केशरी, अकबर बड़ाइक, विरेंद्र महली, लक्ष्मण उरांव, लक्ष्मण महतो, पंचस बाड़ा सहित बारह पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित थे.