21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी का घेराव करेंगे चौकीदार

गुमला : झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत गुमला की बैठक जगत गोप की अध्यक्षता में गुरुवार को कचहरी परिसर में हुई. बैठक में चौकीदारों की नियुक्ति नहीं करने के विरोध में आगामी माह छह फरवरी को गुमला उपायुक्त का घेराव करने का निर्णय लिया गया. राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि चौकीदारों-दफादारों के संबंध […]

गुमला : झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत गुमला की बैठक जगत गोप की अध्यक्षता में गुरुवार को कचहरी परिसर में हुई. बैठक में चौकीदारों की नियुक्ति नहीं करने के विरोध में आगामी माह छह फरवरी को गुमला उपायुक्त का घेराव करने का निर्णय लिया गया.

राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि चौकीदारों-दफादारों के संबंध में झारखंड सरकार द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन गुमला जिला में नहीं हो रहा है. पूरे झारखंड प्रदेश में गुमला ही एक ऐसा जिला है, जहां चौकीदारों की नियुक्ति वर्षो से लंबित है.

चौकीदारों को उन्हें कार्यक्षेत्र में कार्य नहीं करा कर थानेदारों द्वारा कपड़ा साफ कराया जा रहा है. चौकीदार व्यवस्था को थानेदार कमजोर कर रहे हैं. जिस कारण चौकीदार गुलाम नौकर से भी बदतर जिंदगी जीने को विवश हैं.

बैठक में मनीरुद्दीन अंसारी, श्याम कुमार सिंह, प्रीति केरकेट्टा, बंधन उरांव, परशु राम, मदन महली, राम लखन उरांव, कमल यादव, बुद्धेश्वर उरांव, जितेंद्र महली, दीपलाल लोहरा, पीटर उरांव, अजीत किंडो, जोसेफ सुरीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें