21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को संक्रामक बीमारी से मुक्त बनाने में सहयोग करें

गुमला : सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में एक दिवसीय आरटीआइ (रिप्रोडक्टिव ट्रांसमिशन ऑफ इंफेक्शन) व एसटीआइ(गुप्त रोग) के संबंधित प्रशिक्षण संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि सिविल सजर्न डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि प्रशिक्षण से व्यक्ति निपुण होता है. आरटीआइ व एसटीआइ दो ऐसी संक्रामक बीमारियां है, जो किसी भी महिला-पुरुष में हो सकता […]

गुमला : सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में एक दिवसीय आरटीआइ (रिप्रोडक्टिव ट्रांसमिशन ऑफ इंफेक्शन) व एसटीआइ(गुप्त रोग) के संबंधित प्रशिक्षण संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि सिविल सजर्न डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि प्रशिक्षण से व्यक्ति निपुण होता है.

आरटीआइ व एसटीआइ दो ऐसी संक्रामक बीमारियां है, जो किसी भी महिला-पुरुष में हो सकता है. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों का आप सभी चिकित्सक व प्रभारी अनुपालन कर जिले को संक्रामक बीमारी मुक्त बनाने में सहयोग करें. मौके पर प्रशिक्षक डॉ अमर मिश्र ने उपस्थित चिकित्सकों को बताया कि आरटीआइ व एसटीआइ रोग किसी भी महिला व पुरुष को हो सकता है.

इसमें पेशाब के रास्ते पानी आना, गुप्तांग में जख्म सहित कई समस्याएं होती है. इस बीमारी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात ग्रुप में विभाजित किया गया है. इसके लक्षण पर अलग-अलग ग्रुप की दवा मरीज को देनी पड़ती है. श्री मिश्र ने बताया कि इस बीमारी की सभी दवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध है.

इस निमित आप सभी चिकित्सक प्रशिक्षण में बताये गये निर्देशों का अनुपालन कर जिले को संक्रामक बीमारी मुक्त बनायें. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी सांगा, डॉ आरबी चौधरी, डॉ सुगेंद्र साय, डॉ आरएन यादव, डॉ आनंद किशोर उरांव, डॉ एनके गुप्ता, डॉ हेमंत कुमार, डीपीएम समरेश सिंह सहित सभी चिकित्सक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें