12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर खेल से जिला का नाम रोशन करें

गुमला : कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय पाइका ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बुधवार को बालक-बालिका वर्ग के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बालक वर्ग से पांच व […]

गुमला : कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय पाइका ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बुधवार को बालक-बालिका वर्ग के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई.

प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बालक वर्ग से पांच व बालिका वर्ग से पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया.

चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग में विद्या मंदिर सिसई से पंकज कुमार, संत पात्रिक उच्च विद्यालय गुमला से संतोष खेस, संत पात्रिक उच्च विद्यालय बसिया से मनीष लकड़ा, जेवीआर पब्लिक विद्यालय गुमला से रोहित कुमार व डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला से असर आब्दीन तथा बालिका वर्ग में नेट्रोडेम विद्यालय गुमला से आकांक्षा कुजूर, प्रतिमा लकड़ा, बिंदु कुमार व शनि कुमारी शामिल हैं.

इसके अलावा बालक वर्ग से डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला से आशुतोष कुमार को सुरक्षित रखा गया है.

चयनित खिलाड़ी 24 व 25 जनवरी को रांची में आयोजित झारखंड राज्य पाइका ग्रामीण बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रतियोगिता में विश्वजीत नायक, रविंद्र गोप व भगवान दीक्षित ने निर्णायक तथा प्रदीप कुमार होरो ने संयोजक की भूमिका निभायी. मुख्य अतिथि गुमला एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे व विशिष्ट अतिथि जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया.

प्रतियोगिता के दौरान एसडीओ ने खिलाड़ियों के बैडमिंटन खेल के कई टिप्स भी दिये. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल बच्चे खेल को मन से खेलें. बेहतर खेल का प्रदर्शन करें और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर विजयी हों. ताकि गुमला जिला का नाम रोशन हो सके. अरुण कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को खेल में जीत की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर रेखा सिंह, बंधन उरांव, कार्तिक उरांव, एरेनयुस केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें