रायडीह (गुमला) : गुमला जिला के रायडीह थाना स्थित घोड़ा पहाड़ गांव निवासी 50 वर्षीय महिला भुटेल देवी उर्फ पुतैन देवी की घर में घुस कर सोमवार की रात टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी.
मृतक के परिजनों के अनुसार कथित डायन-बिसाही को लेकर हत्या की गयी होगी. ग्रामीण उक्त महिला को डायन कहा करते थे. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतक के पति सनत नगेशिया व पुत्र भैरव नगेशिया के अनुसार वे लोग नया घर बनाये थे.
जिसमें दो जनवरी को रहने के लिए गये थे. वहीं से पुतैन देवी सरैया टोली मेहमान चली गयी थी. वह सोमवार की शाम को लौट कर आयी. शाम को नया घर सोने के लिए चली गयी. घर के सभी लोग पुराना घर पर सोये हुए थे.
नया घर में दरवाजा नहीं लगा हुआ था. रात में अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर पुतैन देवी की हत्या कर चलते बने. मंगलवार की सुबह जब ये लोग नया घर गये तो देखे की पुतैन देवी का शव घर के अंदर पड़ा हुआ है. उसके गरदन पर तेज धारदार हथियार के निशान हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.