19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाकाहारी बनें, सात्विक विचार रखें

भरनो : स्थानीय बालक मध्य विद्यालय के समीप स्थित जय गुरुदेव सेवा आश्रम परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य प्रवचनकर्ता बरही निवासी असरफ अंसारी ने कहा कि लोगों को शाकाहारी बनना चाहिए व हिंसा बहुत बड़ा पाप है. उन्होंने कहा कि यदि पृथ्वी के कण-कण में सोना बरसा दिया जाये, तब […]

भरनो : स्थानीय बालक मध्य विद्यालय के समीप स्थित जय गुरुदेव सेवा आश्रम परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य प्रवचनकर्ता बरही निवासी असरफ अंसारी ने कहा कि लोगों को शाकाहारी बनना चाहिए व हिंसा बहुत बड़ा पाप है. उन्होंने कहा कि यदि पृथ्वी के कण-कण में सोना बरसा दिया जाये, तब भी लोगों को सुख नहीं मिल सकेगा.

कुदरत की ऐसी चलनी चलेगी कि जितने मन मुखी एक विचारधारा के हैं वे सब एक तरफ और गुरुमुखी दूसरी तरफ खड़े हो जायेंगे. गुरु सदा जीवित रहते हैं, सत्य संग का दरबार सबके लिए खुला है. अपने को देखो, मुझको देखो, इधर-उधर देखोगे तो बहक जाओगे. बाबाजी ने कहा है कि इस वक्त काल और माया की धारें बड़ी तेजी से काम कर रही है.

दयाल की धार भी बहुत तेजी से अपना काम कर रही है. इस मौके पर लोहरदगा, गुमला, बेड़ो, रांची, कोलेबीरा, सिमडेगा, बघिमा, चैनपुर, भंडरा, प्रयागो, टोटो सहित कई स्थानों से जय गुरुदेव के श्रद्धालु पधारे थे. कार्याक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष खुदी महली, तारकनाथ, सोमरा उरांव, चरवा उरांव, शांति कुमारी, सुषमा कुमारी, भोला उरांवझेले उरांव, सोमा भगत, सुनील उरांव, बांके बिहारी सहित कई लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें