14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण में गुमला पीछे, इइ को शो-कॉज

वर्ष 2016 के मार्च माह तक पूरा करने का लक्ष्य दुर्जय पासवान गुमला : गुमला जिले में स्वच्छ भारत मिशन पीछे चल रहा है. शौचालय निर्माण की जो गति है. वह समय से पूरा होने की उम्मीद कम है. अभी एक माह से जिले में शौचालय निर्माण बंद है. इससे रांची में बैठे स्वच्छ भारत […]

वर्ष 2016 के मार्च माह तक पूरा करने का लक्ष्य
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला जिले में स्वच्छ भारत मिशन पीछे चल रहा है. शौचालय निर्माण की जो गति है. वह समय से पूरा होने की उम्मीद कम है. अभी एक माह से जिले में शौचालय निर्माण बंद है. इससे रांची में बैठे स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक राजेश शर्मा व गुमला डीसी श्रवण साय नाराज हैं.
निदेशक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गुमला के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा से स्पष्टीकरण मांगा है. निदेशक ने पूछा है कि आखिर शौचालय निर्माण की गति धीमी क्यों है. उन्होंने इइ श्री बैठा से स्पष्टीकरण मांगते हुए समय से शौचालय निर्मण के लिए दिये गये लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. निदेशक के इस कदम से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. निदेशक से मिली फटकार के बाद इइ ने अभियान से जुड़े कर्मियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा है.
दो महीने में 9739 शौचालय बनाने है
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुमला जिले के 14 पंचायतों में 15 हजार 825 शौचालय बनाने हैं. शुरू में काम तेजी से हुआ. लेकिन इधर एक माह से काम बंद कर दिया गया है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार अभी तक छह हजार, 86 शौचालय का निर्माण हो चुका है. उसका उपयोग भी हो रहा है. लेकिन अभी भी नौ हजार, 739 शौचालय का निर्माण अधूरे है. कहीं कहीं तो अभी तक काम भी शुरू नहीं हुआ है. जबकि विभाग के पास मात्र दो महीने बचे है.
बिशुनपुर व जारी दोनों प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाना है
सरकार ने बिशुनपुर व परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड को शौच मुक्त प्रखंड बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इन दोनों प्रखंडों में शौचालय का निर्माण करना है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण होना है. परंतु अभी तक इन दोनों प्रखंडों में काम शुरू भी नहीं हुआ है. इससे शौच मुक्त प्रखंड बनाने का सपना अभी तक अधूरा है.
शौचालय निर्माण के लिए पांच करोड़ मांगे
विभागीय अधिकारियों के अनुसार एक महीने से शौचालय निर्माण बंद होने के पीछे का मुख्य कारण पैसा खत्म होना है. गुमला के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के खाते में पैसा खत्म हो गया है.
इस कारण एक महीने से काम बंद है. इधर डीसी श्रवण साय ने निदेशक राजेश शर्मा को पैसा खत्म होने की जानकारी देते हुए पांच करोड़ रुपये की मांग की हैं. जिससे शौचालय का निर्माण तेजी से किया जा सके. एक माह से विभाग को शौचालय निर्माण के लिए पैसा नहीं मिला है.
स्पष्टीकरण मांगा गया है. अब चाहे तो सस्पेंड कर दें. अपने स्तर से मैं काम कराने में लगा हुआ हूं. बीच में चुनाव हो गया. इस कारण काम में देरी हुई है. प्रयास कर रहे हैं कि मार्च माह तक काम पूरा करें.
त्रिभुवन बैठा,इइ, पीएचइडी गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें